
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ जिले के चैनपुर प्रखन्ड के अंतर्गत तेनौरा गांव में लगी आग के कारण मकान सहित मजदूर के खाने पीने कपड़े पहने तक के सामान जलकर राख हो गए करीब आधा दर्जन मडई नुमा मकान बना कर रह रहे गरीब मजदूरों का मकान जल कर राख हो गया मिली जानकारी के मुताबिक विजय राय भिखारी राय बीगू राय विष्णु राय ब्रह्मा राय राम केवल राय इत्यादि के मकान सहित घर में रखे सामान भी जलकर राख हो गए आग दोपहर के वक्त लगी जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो आग बुझाने घटनास्थल पर पहुंचे मकान के करीब ही तालाब से पानी निकाल कर आग बुझाने का प्रयास किया गया मगर आग इतनी तेज थी कि आग बुझाना मुश्किल होगया और आग बेकाबू होती चली गई और जिसके फल स्वरुप मकान सहित सारे घर के सामान जलकर राख हो गए ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना चैनपुर थाना को दे दी गई है