A2Z सभी खबर सभी जिले की

समदा टोला पकरिया : रिहायशी क्षेत्र में बेधड़क दौड़ रहे भारी टैंकर, बड़ा हादसा होने का खतरा* *समदा टोला पकरिया।*

*समदा टोला पकरिया : रिहायशी क्षेत्र में बेधड़क दौड़ रहे भारी टैंकर, बड़ा हादसा होने का खतरा*

*समदा टोला पकरिया।

*स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है, क्योंकि क्षेत्र में बड़े-बड़े टैंकर और कमर्शियल वाहन अंधाधुंध रफ्तार से गुजर रहे हैं। संकरी सड़कों पर रिहायशी इलाकों के बीच से इन भारी वाहनों का बेधड़क संचालन जनजीवन को खतरे में डाल रहा है। राहगीरों व बच्चों के लिए यह मार्ग अब “खतरनाक जोन” बन चुका है।*

*ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना रिलायंस कंपनी सहित अन्य भारी वाहन बिना रोक-टोक क्षेत्र से गुजरते हैं। इससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। लोगों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस गंभीर मुद्दे पर कार्रवाई करने के बजाय मौन बनी हुई है।*

Related Articles

*लोगों ने सवाल उठाया कि जब सीबीएम प्रोजेक्ट सेमरा की ओर से भारी वाहनों को दूसरे मार्गों पर निकाला जा रहा है, तो इसी तर्ज पर समदा टोला पकरिया व आसपास के रिहायशी क्षेत्रों में भारी वाहनों पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया जा रहा है? क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है?*

*ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करते हुए भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने, स्पीड सीमा निर्धारित करने तथा क्षेत्र में लगातार पुलिस निगरानी की मांग की है।*

*यदि प्रशासन ने समय रहते नियंत्रण नहीं किया, तो किसी भी पल बड़ी त्रासदी घट सकती है। ग्रामीणों ने चेताया है कि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।*

*— (पत्रकार: घनश्याम कुमार शर्मा)*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!