
कुशीनगर/साखोपार। मामूली बात पर युवक ने बुजुर्ग की डंडे से पिटाई कर शुक्रवार की शाम उसकी हत्या कर दी। खबर मिलते ही गांव वालों की भीड़ जुट गई और युवक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। आरोपी युवक और इसके दादा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अभिनव त्यागी, सीओ कुंदन सिंह मौके पर पहुंच गए। पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को नामजद तहरीर दी गई है।
कसया थाना क्षेत्र के बहोरापुर गांव निवासी 60 वर्षीय विक्रम प्रसाद शाम अपने दरवाजे के पास खड़े थे। पड़ोस का 19 वर्षीय दुर्गेश प्रसाद दोस्तों के साथ गुजर रहा था। दुर्गेश को देख विक्रम ने पूछा कि वह कब आया है? यह बात दुर्गेश को नागवार लगी और दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। लोग पहुंचे और बीच बचाव करने लगे। इसी बीच दुर्गेश पास में रखे डंडे से विक्रम के सिर पर वार कर दिया। वह अचेत हो गए। आनन-फानन में लोग सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंच गई। आरोपी दुर्गेश के दादा को हिरासत में ले लिया। फरार दुर्गेश को भी पुलिस ने कुछ देर बाद गांव के बाहर से दबोच लिया। घटना के बाद दोनों परिवार के बीच तनाव बढ़ गया। गांव में पहुंच इंस्पेक्टर गिरिजेश उपाध्याय ने लोगों को समझाकर शांत कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय दुर्गेश नशे में था और वह किसी शहर में काम करता है। एक दिन पहले ही घर आया था। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि आरोपी समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिल गई है। मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव का माहौल शांत है।