
*चित्रकूट।* दो दिन पहले घर से लापता दलित किशोर का अपहरण के बाद हुई निर्मम हत्या। बदमाशों ने 50 लाख फिरौती की मांग परिजनों से की थी। फिरौती न देने पर किशोर की बदमाशो ने की निर्मम हत्या,
पत्थर से कूचकर किशोर को उतारा मौत के घाट, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बदमाशो ने फोन कर पीड़ित परिवार से मांगी थी 50 लाख की फिरौती,देवांगना घाटी के जंगल से किशोर का शव हुआ बरामद,
घटना से मचा हड़कंप,
सूचना के बाद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे डीआईजी अजय कुमार सिंह व एसपी अरुण कुमार सिंह जांच में जुटे,
रैपुरा गांव का रहने वाला मृतक किशोर का 10 फरवरी को हुआ था अपहरण,
शहर कोतवाली क्षेत्र के देवांगना के जंगल में मिला शव । पुलिस गहनता से जांच में जुट गई है।