A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशदेश

थाना राजापुर पुलिस ने 05 जुआरियों को जुआ खेलते हुये किया गिरफ्तार

थाना राजापुर पुलिस ने 05 जुआरियों को जुआ खेलते हुये किया गिरफ्तार


चित्रकूट 23 फरवरी 2024

*थाना राजापुर पुलिस ने 05 जुआरियों को जुआ खेलते हुये किया गिरफ्तार*

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया

जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमा सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज कुमार के मार्गदर्शन में उ0नि0 अनिल कुमार तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त 1. दीपक पुत्र सोनेलाल निवासी माधवगंज 2. रोहित पुत्र सोहनलाल सोनकर निवासी गयागंज 3. नागेश याज्ञिक पुत्र बच्चू याज्ञिक निवासी माधवगंज 4. इंद्र कुमार पुत्र छेदी केवट निवासी गयागंजा 5. अभिलाष कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी अंजहाईपुर पुरानी बस्ती कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 2460/- रुपए व 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामा तलाशी 960/- रुपए बरामद किये गये । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना राजापुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*बरामदगीः-*
1. मालफड़ 2460/- रुपए व 52 अदद ताश के पत्ते
2. जामा तलाशी 960/- रुपए बरामद
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 अनिल कुमार थाना राजापुर
2. उ0नि0 शैलेंद्र कुमार सिंह
3. मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार
4. आरक्षी प्रकाश मिश्रा
5. आरक्षी अजय मिश्रा

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!