
आपको बता दे कि कटनी जिले के बकल थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बरट्रा में सट्टा पट्टी खिलाए जाने की जानकारी बकल थाना प्रभारी श्री किशोर कुमार द्विवेदी को दी गई जिसमें मुखबिर की सूचना पाते ही थाना प्रभारी श्री किशोर कुमार द्विवेदी जी ने पुलिस टीम भेज कर आरोपी अनाड़ी यादव पिता हल्के यादव को सट्टा पट्टी के व नगदी ₹520के साथ पकड़ा ।
कटनी से सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट