
उत्तर पश्चिम रेल्वे के जोधपुर मंडल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बोरावङ निवासी दो लोकों पायलटो को गुरुवार को जोधपुर ङीआरएम कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया है I ङीआरएम सिंह ने रेल संचालन के दौरान संरक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर लोको पायलट गौरीशंकर योगी पुत्र हज़ारी नाथ तथा सहायक लोको पायलट राहुल जांगिड़ पुत्र ओम प्रकाश जांगिड़ को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की।
इस मौके पर रेल मंडल प्रबंधक पंकज सिंह के साथ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता जोगेंद्र मीणा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अरविंद कुमार मीणा ने भी दोनों को प्रशस्ति पत्र नगद पुरूस्कार प्रदान किया।
सहायक लोकों पायलट राहुल जांगिड़ जोधपुर ओर लोकों पायलट गुड्स गौरीशंकर योगी मेड़ता रोड़ कार्यरत है।*
संवाददाता- नटवर लाल जांगिड़
जिला ङीङवाणा-कुचामन