
भोजपुर के मतदाता जब 90 प्रतिशत मतदान कर सकते हैं तो शत प्रतिशत मतदान क्यों नहीं – कलेक्टर श्री वैद्य
सौहाद्र वातावरण में महिलाओं के मध्य रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन
—
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य एवं जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ योगेश भरसट आज सिरोंज के ग्राम भोजपुर में स्वीप गतिविधियों तहत आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणजनों को मतदाता जागरूकता की शपथ वाचन भी कराया गया।
भोजपुर में सौहाद्र वातावरण में महिलाओं के मध्य रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भोजपुर गांव में विधानसभा निर्वाचन में 91 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसे लोकसभा निर्वाचन में 100 प्रतिशत मतदान हो के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री वैद्य ने ग्रामीण मतदाताओं से आव्हान किया कि जब आप 90 प्रतिशत मतदान कर सकते है तो शत प्रतिशत मतदान क्यों नहीं। शत प्रतिशत मतदान यदि आप करेंगे तो आप देश मंे आपकी एक अलग पहचान होंगी। उन्हांेने पूर्व पदस्थापना जिले में शत प्रतिशत मतदान हेतु किए गए नवाचारो की बिन्दुवार जानकारी दी। कलेक्टर श्री वैद्य ने गांव के विकास में मतदान की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम मतदान के प्रति सजग रहेंगे वैसे ही ग्राम के विकास के प्रति सजग रहेंगे।
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य एवं जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डाॅ योगेश भरसट ने नवमतदाताओं व बुर्जुग मतदाताओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उनसे आव्हान किया गया कि वे स्वंय भी मतदान करें और दूसरो को भी प्रेरित करें ताकि भोजपुर गांव विदिशा जिले में इतिहास रचे।
शासकीय एलबीएस महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड नाटक के माध्यम से ‘‘जो बांटे दारू नोट, उसे कभी ना दे वोट’’, को रेखांकित किया। स्थानीय कलाकारो के द्वारा आगंतुको के प्रति स्नेहपूर्वक भजन के माध्यम से स्वागत सत्कार किया गया।
समीक्षा बैठक
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने आज सिरोंज भ्रमण के दौरान शासकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित की गई समीक्षा बैठक में अधिकारी कर्मचारियों को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया है।
कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के कार्यो में सतर्कता बरते, मुख्यालय पर ही रहंे। आपसी समन्वय के साथ टीमवर्क की भावना से काम करें। किसी भी प्रकार की निर्वाचन से संबंधित शंका ना रखें। त्वरित उसका समाधान कराएं। स्वंय के साथ-साथ क्षेत्र की ख्याति मंे वृद्धि करें।
जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल डाॅ योगेश भरसट ने ग्रामीण परिवेश को देखकर अपने बचपन के दिनो को याद करते हुए कहा कि मैं भी गांव का रहने वाला हूॅ ऐसे ही हरे भरे वृक्षो के नीचे अपनी पढाई की है। इस दौरान उन्होंने मतदाता जागरूकता को लेकर अनेक प्रेरक प्रसंगो को ग्रामीणजनों से सांझा किया।