
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मऊ-गाजीपुर में धारा 144 लागू बांदा के अस्पताल में मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद प्रयागराज , मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू हो गई है.
इसके साथ ही यूपी में हाई अलर्ट है और सभी कप्तानों को अलर्ट पर रहने पर कहा गया है,माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई. बांदा जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. बांदा मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आधिकारिक बयान जारी कर मौत की पुष्टि की है. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दिया गया है. इसके साथ-साथ बांदा-मऊ-गाजीपुर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, मऊ और गाजीपुर समेत पूर्वांचल के कई हिस्सों में सुरक्षबलों ने फ्लैग मार्च शुरू कर दिया है. इसके अलावा बांदा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है l
अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया, ‘आज शाम लगभग 8 बजकर 25 मिनट पर विचारधीन कैदी मुख्तार अंसारी को जेल कर्मियों के द्वारा बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में लाया गया. मरीज को 9 डॉक्टर्स की टीम की तरफ से चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका. कार्डियक अरेस्ट की वजह से मरीज की मृत्यु हो गई है |