A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेश

कटनी-नमाज के उपरांत लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। संपूर्ण आयोजन सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।

कटनी। आज बकरीद पर्व के अवसर पर जिले में विभिन्न मस्जिदों, ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय द्वारा नमाज अदा की गई। ईदगाह में मुख्य नमाज शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई। सुरक्षा के व्यापक एवं कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रमुख स्थलों एवं ईदगाह के आसपास पुलिस बल की सघन तैनाती रही तथा पुलिस अधिकारी स्वयं चप्पे-चप्पे पर निगरानी बनाए हुए थे।।ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी की गई, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना को पूरी तरह निरस्त किया जा सके। आमजन में सुरक्षा की भावना एवं पुलिस पर विश्वास बना रहा।

नमाज के उपरांत लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। संपूर्ण आयोजन सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!