
‘ बारिश से नष्ट हुई फसलों का किया निरीक्षण
अलीगढ़
आंधी , बारिश से नष्ट हुई फसलों का एसडीएम महिमा राजपूत ने लेखपालों को साथ लेकर स्थलीय निरीक्षण किया । उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिया है कि फसलों का सर्वे कर अपनी रिपोर्ट दें ताकि मुआवजे के लिए शासन को भेजा जा सके।शुक्रवार व शनिवार को आई आंधी बारिश के कारण क्षेत्र में आलू , लाहा व गेहूं की फसल में नुकसान बताया जा रहा है । एसडीएम ने बताया कि किसानों की समस्या को देखते हुए डीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम के साथ कई गांवों में जाकर फसलों का निरीक्षण किया । एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है । लेखपालों को निर्देशित किया गया है कि अपनी रिपोर्ट दें ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई कराई जा सके ।