
गंगा दशहरा पर ग्रामीण क्षेत्रों में भंडारों की रही धूम
शाहजहांपुर। मदनापुर में मुण्य चौराहे के पास ब्लाॅक प्रमुख महेश पाल सिंह ने भंडारा आयोजित किया। इस मौके पर विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कई राहगीराें को पूरी-सब्जी का प्रसाद परोसा। व्यवस्था में सत्येंद्र सिंह, सरोज शुक्ला रंजीत सिंह, प्रमोद गुप्ता आदि का सहयोग रहा।
जलालाबाद में गंगा दशहरा पर बरेली हाईवे, खंडहर रोड, बारह पत्थर, सरायसाधौ, मोहल्ला नवीननगर आदि स्थानों पर भंडारे आयोजित किए गए। नौगवां में भोलेनाथ मंदिर पर श्रीराम कथा के विश्राम पर भंडारा हुआ, जिसमें दूरदराज के गांवों से तमाम श्रद्धालु पहुंचे। ग्राम प्रधान विमलेश द्विवेदी, विवेक, सोनू भारद्वाज आदि व्यवस्था में लगे रहे।
कुर्रियाकलां में बड़ी पुलिया पर बूंदी का प्रसाद बांटा गया। इसके लिए बागेश्वर धाम सुंदर कांड परिवार के सदस्यों ने स्टॉल लगाया। व्यवस्था में सरोज पांडेय, पंकज मिश्रा, सौरभ पांडेय, दुर्गेश मिश्र, राघवेन्द्र उर्फ सचिन आदि का सहयोग रहा। इस बीच, शिवम मिश्रा ने राहगीरों को शरबत का वितरण किया।
मीरानपुर कटरा में मुख्य बाजार मार्ग पर व्यापारियों ने मंदिरों में पूजा अर्चना करने के बाद भंडारा आयोजित किया। कई स्थानों पर राहगीरों को शरबत पिलाया गया। भंडारे की व्यवस्था में नगर पंचायत के सदस्य आशांक गुप्ता, रचित गुप्ता, राहुल गुप्ता, अंकुर जायसवाल, चमन गुप्ता आदि का सहयोग रहा है।
बंडा में पुवायां मार्ग पर एक बाजार के पास राहगीरों को शरबत पिलाया गया। खुटार मार्ग पर व्यापारियों के सहयोग से शरबत वितरण हुआ। बिलसंडा मार्ग पर भी शरबत का स्टाल लगाया गया। व्यवस्था में अमरजीत सिंह संधु, डॉ. इकदार सिंह, गुरमेल सिंह, आत्माराम, अंश कुमार आदि का सहयोग रहा।
—
गायत्री महायज्ञ का किया आयोजन
शाहजहांपुर। गायत्री शक्तिपीठ गौहरपुरा में गायत्री जयंती, गंगा दशहरा व युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के महाप्रयाण दिवस पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। ट्रस्टी जयसिंह यादव ने सपत्नीक पर्व एवं तुलसी पूजन किया। तत्पश्चात पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ आरंभ हुआ। इस अवसर पर शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी राजाराम मौर्य ने सभी से गुरुदेव के विचार क्रांति से जुड़ने का आह्वान किया। जिला समन्वयक सूरज वर्मा आदि मौजूद रहे।