
जिला कलक्टर ने किया सीएमएचओ
ऑफिस एवं डिस्पेंसरी का निरीक्षण
श्रीगंगानगर।(राकेश घिंटाला)
भीषण गर्मी और हीट वेव के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के लिए जिला कलक्टर लोकबंधु शुक्रवार ने सुबह 9.30 बजे सीएमएचओ ऑफिस का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने सीएमएचओ ऑफिस के समस्त अनुभागों एवं कक्षों का निरीक्षण करने के बाद डिस्पेंसरी की व्यवस्थाएं भी देखी।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों एवं हीट वेव के मद्देनजर विभागीय व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर उनकी समीक्षा की। साथ ही उन्होंने ई-फाइलिंग, ई-डाक, रिकॉर्ड संधारण, समस्त स्टाफ के सुबह 9.30 बजे ऑफिस पहुंचने, नियमित रूप से साफ-सफाई एवं मौसमी बीमारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद जिला कलक्टर ने यूपीएचसी नंबर 2 का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां रोगियों से बात कर उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन को हीट वेव एवं मौसमी बीमारियों को लेकर कोई समस्या का सामना न करना पड़े। विभाग के अधिकारी शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी हीट वेव और मौसम बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। मौके पर सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला एवं एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता सहित स्टाफ मौजूद रहा।