
“मोर गाँव मोर पानी महाभियान” इस अभियान का उद्देश्य वर्षा जल का संरक्षण कर उसे जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत चेक डेम निर्माण, फार्म पॉन्ड (खेत तालाब), कंटूर ट्रेंचिंग, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, वृक्षारोपण, आजीविका वृक्ष, सोक पिट, जल संग्रहण तालाबों का गहरीकरण तथा नाला उपचार जैसे कार्य किए जाएंगे। ग्रामीणों को जल स्तर में हो रहे परिवर्तनों की जानकारी मिलेगी। गांवों में दीवार लेखन के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है।
इस महाभियान के लिए श्रीमती कुमारी भास्कर ने जनपद पंचायत सरायपाली मे वृक्षारोपण कर जन जागरूकता संदेश दिया ।
मनरेगा और जल जीवन मिशन के समन्वय से जल संरक्षण कार्यों को गति देने, नालों, तालाबों, कुओं और बोरवेल की सफाई व गहरीकरण में जनभागीदारी बढ़ाने की अपील की गई। जन-जागरूकता के लिए जल शपथ, रैली, दीवार लेखन और पौधारोपण जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया गया।
श्रीमती कुमारी भास्कर ने इस अभियान को जनआंदोलन बताते हुए सभी विभागों से समन्वय के साथ साफ-सफाई, पौधारोपण और प्रचार-प्रसार में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। ग्राम स्तर पर जल सुरक्षा योजना तैयार करने और जल संरचनाओं के चिन्हांकन के साथ-साथ जल बचत के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया ।