
कोतवाली डिबाई के वरिष्ठ इन्स्पेक्टर रनसिंह की अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यशैली के कारण नगर डिबाई की बेटियां सुरक्षित महसूस कर रही हैं। मनचले व अपराधी स्कूल कालेज और चौराहों पर नजर नहीं आते हैं। जब से वरिष्ठ इन्स्पेक्टर रनसिंह ने कोतवाली डिबाई का चार्ज संभाला है तबसे मनचलों और अपराधियों में पुलिस का खौफ है।