A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

गर्मी और लू से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

छपरा ( बिहार ) :-

सोनपुर प्रखण्ड के प्रा.वि. मही साईडिँग में शनिवार को भीषण गर्मी और लू से बचाव को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को लू से बचने के उपायों की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक परमानन्द साह ने बच्चों को समझाया कि तेज धूप में बाहर निकलने से बचें, हल्के और सूती कपड़े पहनें तथा अधिक मात्रा में पानी और पेय पदार्थों का सेवन करें। साथ ही लू के लक्षणों के बारे में भी जानकारी दी गई, जैसे अधिक पसीना आना, सिरदर्द, चक्कर आना और बुखार।

विद्यालय में पोस्टर और स्लोगन के ज़रिए भी जागरूकता फैलाई गई। शिक्षकों ने बच्चों से अपील की कि वे घर और मोहल्ले में भी लोगों को लू से बचाव के उपाय बताएं। अंत में बच्चों को शिक्षिका विभा कुमारी एवं शिक्षक आनन्द कुमार द्वारा ओआरएस घोल बनाने की विधि भी सिखाई गई और उन्हें हरी सब्ज़ियां व ताजे फल खाने के लिए प्रेरित किया गया।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!