
छम छम नाचे वीर हनुमाना,राम भक्त हनुमान बालाजी मेरे घर आना
―――श्री बालाजी महाराज के जगराते में भजनों पर झूमे भक्त
खुटार(शाहजहांपुर)नगर के बीडीआर ईट भट्टे के मैदान में श्री बालाजी महाराज का भव्य जागरण आयोजित किया गया जिसमें बालाजी सेवा समिति के सेवादारों के द्वारा मेहंदीपुर राजस्थान से श्री बालाजी महाराज की अखंड ज्योति के साथ 30 मार्च को नगर में सुंदर सुंदर झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।उसके बाद जागरण प्रांगण में बनाए गए ज्योति पंडाल में भक्तों के दर्शन के लिए बाबा की अखंड ज्योति रखी गई 3 अप्रैल को बाबा का भव्य जागरण हुआ जिसमें जयपुर से आए गायक कलाकार श्याम सलोना,बरेली की अंजलि द्विवेदी आदि भजन गायकों ने सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किए।जागरण में गौरव महादेव करनाल के कलाकारों द्वारा सुंदर सुंदर झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया।जगराते में नगर व क्षेत्र के हजारों भक्तों ने श्री बालाजी महाराज की अखंड ज्योति के दर्शन कर श्री बालाजी महाराज के भजनों को सुना। जागरण परिसर में नगर व क्षेत्र एवं दूर-दूर से आए भक्तों की भीड़ बढ़ती ही गई जिसे संभालने के लिए पुलिस एवं सेवादारों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।जागरण प्रांगण में एक तरफ मेहंदीपुर धाम से लाई गई अखंड ज्योति दर्शन के लिए बेरिकेडिंग लगाकर भक्तों को बाबा की अखंड ज्योति के दर्शन कराए गए जहां हजारों लोगों ने जागरण में पहुंचकर बाबा की अखंड ज्योति के दर्शन कर बाबा के भजनों को सुना।सेवादारों ने जागरण प्रांगण के मुख्य द्वार पर जोड़ा घर बनाया जहां जागरण में आने बाले भक्तो के जूते चप्पल रखकर निशुल्क सेवा की दूसरी तरफ चाय के स्टॉल लगाकर सेवादारों ने लोगो को निशुल्क चाय व विस्कुट वितरित किए। पूरी रात भक्त बाबा के भजनों पर झूमते रहे। सुबह हवन पूजन कर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो भक्तों ने पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया शाम को गोमती नदी में मेहंदीपुर से लाई गई अखंड ज्योति को विसर्जित कर श्री बालाजी महाराज को अगले वर्ष फिर खुटार की पावन धरती पर आने का प्रार्थना की