शक्ति जिला — घनश्याम वाटिका के एथलेटिक प्रशिक्षण शिविर में पहुँचे एडीएम के एस पैकरा
खेल ही जीवन है एसडीएम

घनश्याम वाटिका के एथलेटिक्स प्रक्षिक्षण शिविर में पहुंचे एस डी एम के एस पैकरा
खेल ही जीवन है…एस डी एम
नवीन जिला शक्ति में खेल प्रतिभाओं को निखारने समाज और प्रशासन के द्वारा सामूहिक पहल जरुरी…अधिवक्ता चितरंजय पटेल
राज्य खेल एवं कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पूरे राज्य में संचालित किया जा रहा है ।इसी तारतम्य में जिला शक्ति में भी जिलध्यक्ष अमृत विकास टोपनो के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल प्रशिक्षण का शुभारंभ नंदेली भांठा मैदान में किया गया तत्पश्चात अलग-अलग स्थान पर विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण खेल विशेषज्ञ द्वारा दी जा रही है इसी क्रम में घनश्याम वाटिका (चितरंजय पटेल निवास), ऑफीसर्स कॉलोनी शक्ति में जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा एथलेटिक्स खेलों का प्रशिक्षण संघ के सचिव एवं पूर्व जिला खेल अधिकारी एन पी गोपाल के द्वारा संघ के मुख्य विधि सलाहकार उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल के संयोजकत्व में अनवरत जारी है जिसमें प्रतिदिन प्रातः 5:30 से 7:30 एवं 6 से 7 के बीच बच्चों द्वारा दौड़, भाला फेंक, गोला फेक आदि एथलेटिक्स खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है ।
आज जिला एथलेटिक्स संघ के आग्रह पर के एस पैंकरा अनुविभागीय दंडाधिकारी, शक्ति ने प्रशिक्षण स्थल पर आकर प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी लिया तथा बच्चों के प्रदर्शन को देखकर उनकी तारीफ करते हुए उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल है तो जीवन है और खेल_ खेल में हम अनायास ही शारीरिक एवम् मानसिक रूप में सशक्त हो जाते हैं ।
इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि नवीन जिला सक्ती में समाज के साथ शासन प्रशासन को कंधे से कंधे मिलाकर खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु पहल करना जरुरी है।
इन पलों में प्रशिक्षण प्रमुख गोपाल ने एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों से एस डी एम साहब का परिचय कराया तथा समापन पर बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु जिलाधीश महोदय की गरिमामय उपस्थिति हेतु निवेदन किया गया । आज प्रशिक्षण स्थल पर खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिए ऋषभ राठौर, सुरेश जायसवाल, किशन रात्रे, राम कुमार कांत आदि खेल प्रशिक्षक की गरिमामय उपस्थिति रही।