उत्तर प्रदेशकौशाम्बी

सराय अकिल में अवैध रूप से लगी होर्डिंगो को हटवाया नगर पंचायत प्रशासन ने अभियान के तहत किया कार्रवाई

सराय अकिल में अवैध रूप से लगी होर्डिंगों को हटवाया
नगर पंचायत प्रशासन ने अभियान के तहत किया कार्रवाई

संवाददाता: प्रभाकर मिश्र/अखंड भारत न्यूज़ 

कौशाम्बी। शासनादेश के तहत सराय अकिल कस्बे में अब होर्डिंग व बैनर लगाने के लिए नगर पंचायत से परमीशन व शुल्क देना पड़ेगा। बिना शुल्क जमा किये किसी की कोई होर्डिंग बैनर अब नहीं दिखाई पड़ेगें। अब नगर वासियों को शुभकामनाएं आदि के होर्डिंग के लिए नगर पंचायत को बकायदा शुल्क जमा करना पड़ेगा। शासनादेश के तहत सोमवार को नगर पंचायत में होर्डिंग हटाओ अभियान चलाया गया। जिसके बाद नगर पंचायत साफ सुथरा दिखने लगा है।
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के आदेश के अनुपालन में सोमवार को नगर पंचायत सराय अकिल में अवैध रूप से लगी हुई होर्डिंग बैनर्स को हटाने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। बड़े पैमाने पर कस्बा क्षेत्र में होर्डिंग लगी थी। सराय अकिल कस्बा क्षेत्र में अवैध रूप से लगी होर्डिंग व बैनर को हटाने को लेकर अखिलेश सिंह की अगुवाई में सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया। चलाये गये अभियान में नगर पंचायत के तीन दर्जन सफाई कर्मचारियों ने पड़ रही भीषण गर्मी व तेज धूप की बिना परवाह करते हुए कार्य को पूर्ण किया गया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों की निगरानी के लिए मेठ व बड़े बाबू संतलाल सरोज , अमित जायसवाल, संतोष पांडेय, राजेन्द्र कुमार, संदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!