
सिद्धार्थनगर. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध रोकथाम व जिलाबदर अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण, अरूण कान्त सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में एवं गौरव सिंह प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर के नेत्तृव में थाना सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 107/24 धारा 10 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम- 1970 से संबन्धित जिला बदर अभियुक्त को उसके घर ग्राम भदवल से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार जिलाबदर अभियुक्त शौकत उर्फ भुल्लू पुत्र स्व0 भग्गन निवासी वर्डपुर न0-13 टोला भदवल थाना व जनपद सिद्धार्थनगर निवासी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास…
01.मु0अ0स0 66/2004 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना व जनपद सिद्धार्थऩगर ।
02.मु0अ0स0 432/2011 धारा 201, 302, 392, 411 भा0द0वि0 थाना व जनपद सिद्धार्थऩगर ।
03.मु0अ0स0 889/2011 धारा 3(1) यू.पी. गैंगस्टर एक्ट थाना व जनपद सिद्धार्थऩगर ।
04.मु0अ0स0 121/2020 धारा 354(क) भादवि व 9/10 पोक्सो एक्ट थाना व जनपद सिद्धार्थऩगर ।
05.मु0अ0स0 107/24 धारा 10 गुण्डा नियन्त्रण अधि0 थाना व जनपद सिद्धार्थऩगर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अनूप कुमार मिश्र प्रभारी चौकी नौगढ़ थाना व जनपद सिद्धार्थनगर एवं मु0आ0 सुरेश गुप्ता, दिनेश यादव थाना व जनपद सिद्धार्थनगर रहे।