
सिद्धार्थनगर।
पथरा बाजार कस्बा निवासी रीता वर्मा (22) पुत्री चेतराम वर्मा का रविवार को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा शहर के बुद्ध
विद्यापीठ पीजी कॉलेज नौगढ़ में द्वितीय पाली में थी। वह अपने
जीजा आकाश चौधरी (23) पुत्र रामअवध चौधरी निवासी
घुम्ची उस्का बाजार व बुआ के लड़के माधव श्याम (35) पुत्र
राम जियावन निवासी नगहरा थाना रुधौली बस्ती के साथ एक
ही बाइक से परीक्षा देने नौगढ़ आ रही थी। अभी वह लोग सदर
थाना क्षेत्र के मधुकरपुर गांव के पास रविवार दोपहर पहुंचे ही थे
कि पिकअप से टक्कर हो गई। इसमें माधवश्याम का दाहिना व
आकाश का बाया पैर टूट गया। रीता के मुंह व पैर में चोट आई है। आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भूर्ती कराया, जहा उनका इलाज चल रहा है।
एसओ गौरव सिंह ने बताया कि पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।