
सिद्धार्थनगर. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर महिला थाना जनपद सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र/ नई किरण (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल कार्यक्रम) का आयोजन किया गया । इस आयोजन में 05 पत्रावली विचारार्थ प्रस्तुत हुई । जिसमें परामर्श के बाद 03 पत्रावली का सफल निस्तारण कर 03 परिवारों को बिखरने से बचाया गया तथा शेष 02 पत्रावली में वार्ता प्रचलित है। 03 परिवार को बिखरने से बचाने में महिला थानाध्यक्ष शाइस्ता, उ0नि0 सुरेश प्रसाद, महिला मुख्य आरक्षी सत्या त्रिपाठी, आरक्षी नेहा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
निस्तारित पत्रावली का विवरण निम्न है–
01.नीलम पत्नी शिवरतन साकिन साहिला थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थ नगर
02.गुड़िया पत्नी महबूब हुसैन साकिन मधवापुर चंदनजोत थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।
03.फरजाना पत्नी गयासुद्दीन साकिन बर्डपुर नंबर-10 थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।