
आपसी विवाद में पत्थर लगने से युवती की हुवी मौत
युवती के परिजनो ने सव उठाने से किया इंकार मोर्चरी के आगे किया प्रदर्शन
संवाददाता कोजराज परिहार
जैसलमेर के ट्रांपोर्ट नगर स्थित भील बस्ती में टीन शेड लगवाने से मामूली बात को लेकर दो गुट में आपसी विवाद हो गया
विवाद इतना बड़ गया की दोनो गुटों ने आपस में पत्थर मारने लगे जिससे चांदनी नामक युवती के कान के पास पत्थर लगने से बेहोश हो गए और बेहोशी की हालत में जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
युवती का सव मोर्चरी में रखवाया गया और परजीनो ने शव उठाने से इंकार कर दिया।और मोर्चरी के बाहर बैठे धरने पर।
पत्थर लगने से युवती की हुवी मौत
जैसलमेर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया की शनिवार शाम को तेज आंधी को देखते हुवे ट्रांपोर्ट नगर स्थित भील बस्ती में प्रेम कुमार अपने मां और बहन के साथ मिलकर घर पर लगे टीन शेड को सही करने शेड के ऊपर चढ़ गए तब पडोशियो से मामूली सी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनो गूटो में आपस में पत्थर बाजी हो है जिससे एक पत्थर चांदनी 21 वर्ष के कान के पास लगने से बेहोश हो है चांदनी को जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने चांदनी को मृत घोषित कर दिया
जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया और परिजनों ने बालाराम, जमनी, टोपन राम, इजना, मटली, के खिलाफ मामला दर्ज करने की शिकायत दी । मृतक युवती के भाई प्रेम कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज करवाया । इसको लेकर पुलिश ने मामले की जांच शुरू क
मोर्चरी के बाहर परजीनों ने दिया धरना
परिजनों का कहना है आरोपीयों की गिरफ्तारी हो और मृतक युवती के पारिंजो की मुवावजा मिले मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम हो इसके बाद शव उठाया जाएगा मोर्चरी के बाहर कोतवाल और तहसीलदार परिजनों को समझाने के प्रयास में लगे है