
सिद्धार्थ नगर।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के 54 एडिशनल पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। मेले में सर्दी, जुकाम, खांसी के साथ-साथ बीपी, सुगर समेत अन्य बीमारियों के 1944 मरीज पहुंचे।चिकित्सकों ने मरीजों-तीमारदारों को सलाह देते हुए बताया कि रुक-रुक कर हो रही बारिश से ठंड बढ़ रही है। यह ठंड और गर्म का मौसम सेहत खराब करने वाला है। ऐसे में सतर्कता रखें, नहीं तो दिक्कत बढ़ेगी।
ऐसे में इस मौसम को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। सतर्कता में पहनावे पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। शरीर पर अभी भी हल्का गर्म ऊनी वस्त्र धारण करें। इसके अलावा सामान्य पानी का सेवन करें।