
पूरनपुर पत्नी के सदमे में नहीं जहर खाने से हुई थी नन्हेलाल की मौत,गांव में हो रही चर्चाएं
सूत्रो के अनुसार प्रसूता के मायके वालों ने नन्हेंलाल को किया था टार्चर
कार्रवाई होने के डर से बिना पोस्टमार्टम कराएं ही आनन फानन में मृतक का कर दिया था अंतिम संस्कार
नन्हेलाल की मौत की घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म
रामा नर्सिंग होम में आपरेशन में लापरवाही बरतने से प्रसूता की हुई थी मौत
क्षेत्र के एक गांव का जिम्मेदार ग्राम प्रधान धन उगाही करने के चक्कर में मामले को दे रहा तूल प्रसूता की मौत के मामले में हो चुकी कार्रवाई,नर्सिंग होम हो चुका सील व रजिस्ट्रेशन निरस्त की कार्यवाही नर्सिंग होम संचालक और डॉक्टर के खिलाफ पुलिस दर्ज कर चुकी मुकदमा,जांच जारी सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव पिपरा मुजप्ता का पूरा मामला।