
अनुपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट का वेतन रोकने के निर्देश
अलीगढ़
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को डीएस डिग्री कॉलेज स्थित भगत जी सभागार में सभी मतदेय स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई । उन्होंने अनुपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं वेतन रोकने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक समयबद्ध प्रक्रिया है । इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी सभी मतदेय स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराएं । जिले में स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए 303 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं ।