
*आगामी एक जुलाई से कानपुर खजुराहो के मध्य चलेगी मेमू ट्रेन*
*मेमू के संचालन से यात्रियों की होगी सुविधा*
भरुआ सुमेरपुर। उत्तर मध्य रेलवे आगामी एक जुलाई से कानपुर खजुराहो के मध्य मेमू ट्रेन का संचालन शुरू करेगा। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार रेलवे कानपुर मानिकपुर मेमू ट्रेन की तरह कानपुर खजुराहो मेमू ट्रेन संख्या 04143 एवं 04144 का संचालन प्रतिदिन कानपुर से खजुराहो तथा खजुराहो से कानपुर के मध्य करेगा। इसके संचालन से यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा होगी। बता दें कि अभी रेलवे कानपुर खजुराहो के मध्य सुबह शाम पैसेंजर ट्रेन का संचालन करता है। सुबह 5 बजे पैसेंजर ट्रेन
खजुराहो से चलकर महोबा, बांदा, रागौल, भरुआ सुमेरपुर, घाटमपुर होकर कानपुर पहुंचती है यही पैसेंजर ट्रेन शाम को 4.20 बजे कानपुर सेन्ट्रल से रवाना होकर बांदा, महोबा होकर रात को खजुराहो पहुंचती है। दैनिक यात्री बबलू वर्मा, रंजीत कुमार, महेश कुमार, जगदीश, राजकुमार, धीरू यादव, गुड्डू आदि ने कहा कि अगर कानपुर खजुराहो के मध्य मेमू ट्रेन चलती है तो इससे यात्रियों को सुविधा होगी और समय भी बचेगा क्योंकि मेमू ट्रेन के संचालन से समय की बहुत बचत होती है और यात्रियों को असुविधा नहीं होती।