राजपा नेता के भाई का हथियार के साथ वीडियो वायरल ,
बेगूसराय जिला के मंझौल थाना क्षेत्र अंतर्गत पबरा पंचायत में राजपा नेता बिट्टू कुमार सिंह का भाई अजय सिंह , पिता भोला सिंह ग्राम +पोस्ट – पबरा , वार्ड no 8, थाना- मंझौल , जिला- बेगूसराय का हथियार लहराते वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है । ग्रामीण की माने तो अजय सिंह बेगूसराय के पवार हाउस चौक पर भांग और गांजा का दुकान चलाता है अजय सिंह आए दिन अलग अलग साथी के साथ पबरा गावँ में आ कर हथियार का पर्दर्शन करता है और गावँ में भय का माहौल बना के रखा है , जान के डर से ग्रामीण मुह खोलने से परहेज करते हैं। आये दिन इस तरह की घटना बार बार कड़ते रहता है। जिससे पूरे गावँ में भय का माहौल बना हुआ है । उहिं वायरल वीडियो के सम्बंध में मंझौल थाना प्रभारी रिशा कुमारी से पत्रकार के द्वारा सवाल किया गया तो मंझौल थाना अध्यक्ष रिशा कुमारी के द्वारा बताया गया कि वाइरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है विभिन्न पहलू पर जांच किया जा रहा है, दोषी लोगों को कभी भी बक्शा नही जाएगा ।
*भाईचारे व एकता की मिसाल बना नूहं में आयोजित श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा का पांचवां प्रदेशस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह : डॉ. इंदु बंसल* अखंड भारत समाचार गुरुग्राम हरियाणा संवादाता करण सिंह लखेरा – प्रदेशभर से आए सैकड़ों पत्रकारों को श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार से किया गया सम्मानित। श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की नूहं जिला इकाई द्वारा सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल स्कूल नूहं में पत्रकारों के सम्मान में पांचवां राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ.इन्दु बंसल ने की। अतिथियों में वरिष्ठ भाजपा नेता वी नूहं भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ऊर्फ पिंटू,सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल स्कूल नूहं के चेयरमैन सरदार जीएस मलिक, एसएमओ नूहं कपिल देव, डीएसपी हैडक्वाटर नूहं हरेंद्र सिंह, सिटी थाना प्रभारी नूहं नरेश कुमार, महिला थाना प्रभारी नूहं मंजू के साथ साथ कार्यपालिका, विधानपालिका, न्यायपालिका व खबर पालिका से जुड़े गणमान्य लोग और प्रदेशभर से आए सैकड़ों पत्रकार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हरियाणा के लगभग सभी जिलों से पहुंचे सैकड़ों पत्रकारों को सम्मान पटका, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रदेशस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में आए सभी अतिथियों ने पत्रकारों का हौसला बढ़ाया व पत्रकारो की हर समस्या में साथ देने का वायदा किया। भाजपा जिला अध्यक्ष नूहं सुरेंद्र सिंह ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा वास्तव में पत्रकार हितों के लिए कार्य कर रहा है उन्हेंने खा की वो जल्द ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर पत्रकारों की समस्याओं से अवगत करवाएंगे और श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की नीतियों में सराहना करते हुए हमेशा साथ देंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नूहं सुरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी हंसला नूहं की पूर्व अध्यक्ष ऊषा सिंह विशेष रूप से उपस्थित रही। नूहं में आयोजित इस पांचवें पत्रकार सम्मान समारोह में आए नूहं के प्रमुख समाजसेवी वी सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल स्कूल के चेयरमैन सरदार जीएस मलिक ने पत्रिकारो की सभी समस्यों को सूनने के श्रमजीवी पत्रकार संघ का साथ देने का वायदा किया। उन्होंने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकार हितैषी है और वो सदैव संघ से जुड़े पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा सरकार से पैरवी करेंगे। उन्होंने कहा कि जब भी श्रम जीवी पत्रकार संघ हरियाणा को उनकी सेवाओं की आवश्कता होगी वो सदैव तत्परता से साथ निभाएगें। गौरतलब है कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा का यह पांचवां राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह है,इससे पूर्व 5 जनवरी 2025 को करनाल में आयोजित प्रथम पत्रकार सम्मान समारोह में 250 से अधिक पत्रकारों को सम्मानित किया गया था, दूसरे प्रदेशस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह 18 मई 2025 को पलवल में नारद जयंती पर प्रदेशभर से 100 से अधिक पत्रकारों को सम्मानित किया गया, रविवार 22 जुन 2025 को फर्रुखनगर (पाटौदी) गुरुग्राम में तीसरे प्रदेशस्तरीय कलम श्री अवार्ड समारोह में 120 पत्रकारो को सम्मान दिया गया, पिछले महीने 29 जून को रेवाड़ी में आयोजित चौथे प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में सैकड़ों पत्रकारों को सम्मान दिया जा चुका है। संघ के गठन के बाद 8 माह की अल्पाधवी में यह श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा का पांचवां प्रदेशस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित हुआ है। इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक वी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंदु बंसल ने कहा कि संघ ‘मैं नहीं.हम’ की नीति पर काम करता है। उन्होंने बताया कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ बंसल ने सरकार से पत्रकारों की लंबित मांगों को मंच के माध्यम से पुरजोर तरीके से उठाया। *पत्रकारों की लंबित मांगे :* 1/ महाराष्ट्र वी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो। 2/ पंजाब की तर्ज पर पत्रकारों के परिवारों के लिए कैशलेस बीमा योजना लागू हो। 3/ राजस्थान की तर्ज पर पत्रकारों के परिवारों के बच्चो को निःशुल्क शिक्षा मिले। 4/ पत्रकारों के परिवारों लिए निःशुल्क अथवा रियायती दरों पर रिहायशी मकान या प्लाट दिए जाएं। 5/ पत्रकारों को निःशुल्क टोल नीति में शामिल किया जाए। 6/ पत्रकार पेंशन योजना का नाम बदल कर पत्रकार सम्मान निधि योजना किया जाए व इस के नियमो में सरलीकरण किया जाए। डॉ. बंसल ने बताया कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा पत्रकारों की इन सभी लंबित मांगों को ले कर समय – समय पर कार्
22/07/2025
Like this: Like Loading...
Related
Copy URL
URL Copied