Lok Sabha Chunav 2024छत्तीसगढ़धमतारी

VANDE BHARAT : धमतरी में पीएम मोदी के नाम से जलाई गई ज्योति…

धमतरी। वैसे तो नवरात्र के इस मौके पर हर तरफ लोग माता की भक्ति से सराबोर रहते हैं पर धमतरी के विध्यवासिनी मां के मन्दिर का नजारा ही कुछ अलग है। बिलाईमाता के नाम से मशहूर माता के इस दरबार में बीते पांच सौ सालों में आस्था की ज्योती प्रज्वलित होते आ रही है और यहां के चत्मकार से कई बार श्रद्धालु रुबरु हो चुके हैं। वहीं इस बार मंदिर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी के नाम से ज्योत जलाई जा रही है। आदि जमानें से ही माता दुर्गा अगांरमोती, रिसाई मां दन्तेशरी माता के रुप में इलाके की रक्षा करती आ रही है। धमतरी के रामबाग में मौजूद ये उसी माता का दरबार है जो आदि जमाने में गगंरेल की बीहड वादियों में वास करती थी।

 

घने जंमां विध्यवासिनी की यह मूर्ति करीब पांच सौ सालो से पाषाण रुप में स्वयं प्रकट होकर यहां भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करते आ रही है। इतिहास के बारे में मान्यता है कि जब कांकेर के राजा नरहरदेव शिकार के लिए जा रहे थे उस वक्त उन्हें घनघोर जगंल में माता के दर्शन हुए और सपने के बाद उन्होनें मां विध्यवासिनी रुप में अराधना की तब से लेकर आज तक इस शक्ति स्थल में भक्ति की धारा अनवरत बह रही है। इस देवालय में दोनों नवरात्र पर्व में ज्योत जलाने की परंपरा है जो सदियों से चली आ रही है।

Related Articles

(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!