
मामूली विवाद पर दंपति सहित पुत्री को पीटा, मामला दर्ज
राठ—— जरिया थाने के कांशीराम कालोनी गोहांड निवासी माया पत्नी नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह कस्बे में ही सब्जी बेचने का काम करती है। सब्जी खरीदने को लेकर मनोज पुत्र फूलसिंह निवासी नवादा गोहांड से कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर गुरुवार की रात करीब 12 बजे अपने पिता व साथी मनीष उसके घर पर आए और पुरानी बातों को लेकर गाली गलौज करने लगे। बताया कि वह अपने पति व पुत्री अंशिका के साथ पुलिस चौकी में शिकायत करने जा रही थी। तभी उक्त लोगों ने रास्ते में रोककर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट से सभी को चोटें आईं हैं। पति को गंभीर चोटें होने पर मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है। जब वह पुलिस को फोन लगा रही थी तभी उन्होंने उसका मोबाइल तोड़ दिया। पीड़िता ने जरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।