
*सुमेरपुर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित*
सुमेरपुर हमीरपुर। कस्बे के इमिलिया बाड़ा मोहल्ले में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिंता, उलझन,अवसाद,विकृति, नशा, मिर्गी,स्किजोफ्रेनिया के प्रति जागरूक करके कुछ लोगों का उपचार करके सुझाव दिए गए।राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शनिवार को कस्बे की इमिलिया बाड़ा मुहल्ले में सभासद अनवरी बेगम के सहयोग से शिविर का आयोजन करके लोगों को मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर कुष्ठ रोग से बचाव एवं लक्षणो की जानकारी दी गई। शिविर में कुछ मरीजों का उपचार करके दवाएं दी गई। चिकित्सकों ने बताया कि यह शिविर माह के द्वितीय मंगलवार को कस्बे के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित होता है। इस शिविर में पहुंचकर सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। जागरूकता शिविर में कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ.मुकेश गुप्ता,डॉ परवेज कादरी, मानसी सिंह, प्रगति आदि मौजूद रही। सभासद अनवरी बेगम ने सभी के प्रति आभार जताया और शिविर में मरीजों को लाने में सहयोग किया।