अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार, जिंदा कारतूस भी बरामद

शाहजहाँपुर । बंडा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति नाजायज तमंचा लेकर ग्राम नवदिया बंकी सडक से नवीनगर पुल की ओर आ रहा है और कोई अपराध करने की फिराक में है। सूचना पर उ0नि0 अनिल कुमार ने टीम के साथ नवीनगर पुल से कुछ कदम की दूरी पर ग्राम नवदिया बंकी जाने वाली सडक पर अभियुक्त सोहन सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम गहलुईया को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर नाजायज बरामद हुआ।पुलिस ने तमंचे के साथ युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर राकेश कुमार मौर्य, उ.नि.अनिल कुमार,आरक्षी राजेन्द्र राणा, कर्मवीर सिंह शामिल रहे।