
‘ लुटेरे को पकड़कर धुना , पुलिस को सौंपा
अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के जीटी रोड स्थित राना पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार लुटेरे को राहगीरों ने पकड़ लिया । जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा । आरोपी को लोगों धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया । साथ ही छीना गया फोन बरामद किया । सिविल लाइन थाना इलाके के पुरानी चुंगी के पास रहने वाले आसिफ ने बताया कि आसिफ ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ बस स्टैंड पर चाय पीने था । इसी दौरान एक कॉल आई और बात करने लगा । पीछे से बाइक पर सवार दो युवक फोन छीनकर भागने लगे । लेकिन उनकी बाइक अनियंत्रित डिवाइडर से टकरा गिर गई । घटना के राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई । इसी दौरान एक लुटेरा मौके से भाग निकला । जबकि दूसरे को लोगों ने पकड़ लिया । उससे लूटा गया फोन बरामद हुआ । पब्लिक ने आरोपी की पिटाई कर । इधर सूचना पर पहुँची पुलिस को आरोपी सौंप दिया । पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है ।