A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़

पुलिस द्वारा जुआडियो पर लगातार कार्यवाही…. थाना सरसींवा

थाना सरसीवां पुलिस द्वारा जुआडियो पर लगातार कार्यवाही
01. गिरुफ्तार आरोपी – 01. मनोज टंडन पिता भजन दास उम्र 36 साल ग्राम बलौदी 02. हरकेश जाटवर पिता खेमलाल जाटवर उम्र 20 साल ग्राम बलौदी 03. बृजलाल रत्नेश पिता स्व. पंचराम रत्नेश उम्र 54 साल ग्राम मुडपार थाना सरसीवां जिला सारंगढ बिलाईगढ

02. जप्ती- 52 पत्ती ताश एक हरा रंग के बरदाना दो नग मोमबत्ती एवं नगदी रकम 35500 रूपये ,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं SDOP महोदय बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सउनि टीकाराम खटकर के हमराह में दिनांक 20-05-2024 को मुखबीर सूचना पर ग्राम बलौदी लखुरीडीह खार खेत के पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कर रेड कार्यवाही किया कुछ जुआडियांन पुलिस को देखकर भाग गये मौके पर जुआडियान 01. मनोज टंडन पिता भजन दास उम्र 36 साल ग्राम बलौदी 02. हरकेश जाटवर पिता खेमलाल जाटवर उम्र 20 साल ग्राम बलौदी 03. बृजलाल रत्नेश पिता स्व. पंचराम रत्नेश उम्र 54 साल ग्राम मुडपार थाना सरसीवां जिला सारंगढ बिलाईगढ छ.ग. को तास पत्ती के माध्यम से काट पत्ती नामक जुआ खेलते पकडे गये जुआ के फड एवं जुआडियों के पास से 52 पत्ती ताश एक हरा रंग के बरदाना दो नग मोमबत्ती एवं नगदी रकम 35500 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन के मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 3(2) छत्तीसगढ जुआ अधि. 2022 का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को मौके पर मुताबिक गिरप्तारी पत्रक के गिरप्तारी का आधार बताकर गिरप्तार किया गया अपराध धारा जमानतीय होने एवं आरोपियों द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर छोडा गया।
उक्त मामले के आरोपीयो को धरपकड एवं विवेचना कार्यवाही थाना प्रभारी टीकाराम खटकर हमराह में सायबर सेल एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!