मुठभेड में लगी 50,000 के इनामी को गोली

सिद्धार्थ नगर।जिले के चिल्हिया थाना क्षेत्र के सेखुइया गांव के पास रात मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को दबोच लिया. जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया.उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
लूट सहित कई मामलों के आरोपी रमजान उर्फ बन्नर पुत्र नन्हे खान निवासी बेलसड़डीह, थाना सिद्धार्थनगर के बारे में रात पुलिस को सूचना मिली कि वह नेपाल से पकड़िहवा के रास्ते चेतरा की ओर आने वाला है. चिल्हिया पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम रात 11.40 बजे सेखुइया गांव के पास पहुंची, तभी बाइक से आरोपी आता दिखाई दे गया. उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगा. खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. गोली चिल्हिया थानाध्यक्ष अमित कुमार के कान के बगल से निकल गई. पुलिस ने सरेंडर करने को कहा लेकिन वह नहीं माना. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पास से 12 बोर का एक अवैध तमंचा, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस, एक बाइक के अलावा भारतीय और नेपाली रुपये बरामद हुए हैं।