
संवाददाता प्रदीप चौहान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश
बागपतः आज बागपत जिले के डौला गांव में 300 से अधिक पौधों का किया वृक्षारोपण। यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीं नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान का शुभारंभ किया गया। प्रमोद राणा (दिल्ली पुलिस) ने पेड़ों के महत्वत पर बोलते हुए कहा कि सभी को अपने जीवन मे कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। एक पेड़ माँ के नाम अभियान में अपने हाथों से वृक्षारोपण कर इस अभियान का आज विधिवत शुभारंभ किया, जो निरंतर जारी रहेगा। यह कार्यक्रम श्री बालाजी मंदिर व तीन बिस्सा का शमशान घाट पर हुआ,ठाकुर रामवीर सिंह वरिष्ठ नागरिक ने अभियान की योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कहा कि प्रदूषण से पर्यावरण को स्वस्थ रखने में पेड़ का विशेष महत्व है। इस अवसर पर ठाकुर हंसराज राणा, ठाकुर अनिल राणा उर्फ टीटू, ठाकुर शिवकुमार राणा, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, घोलू भगत जी, सत्यम राणा, ऋषभ राणा, मौलाना इक़बाल व अन्य साथी एवं कार्यकार्य उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के प्रमुख कार्यकर्ता ठाकुर ऋषि भूषण जी महाराज जी के सानिध्य मे हुआ, गुरु जी ने हमें बताया की हमें वृक्ष हमें वृक्ष फल के साथ-साथ कीमती लकड़ियां व ऑक्सीजन देते हैं इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि कम से कम एक व्यक्ति एक एक वृक्ष को लगाएं और उन्हें बड़े होने तक सुरक्षा प्रदान करें। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाना जरूरी है। वृक्ष लगाने के साथ ही लोगों को संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
इस अभियान के माध्यम से मातृत्व को हरियाली के रूप में एक सजीव श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें एक पेड़ को माँ के नाम समर्पित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। फलदार वृक्षों का रोपण भविष्य की पीढ़ियों के लिए न केवल छांव और फल प्रदान करेगा, बल्कि मातृत्व की ममता और संरक्षण की भावना को भी जीवंत बनाए रखेगा।
यह पहल न केवल पर्यावरण संवर्धन की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि समाज को माँ के प्रति आभार व्यक्त करने का एक सृजनात्मक माध्यम भी प्रस्तुत करती है।
वृक्ष हमें गर्मियों में छाया प्रदान करते हैं साथ ही पर्यावरण भी शुद्ध बना रहता है। सभी लोग वृक्ष लगाने के बाद उसको ना भूले बल्कि उसका ध्यान रखें। अपने बच्चों की तरह उसकी देखभाल करें जिससे कि पेड़ फल फूल सके और बड़ा हो सके