A2Z सभी खबर सभी जिले की

दलित अधिवक्ता रजत कलसन की बर्बर गिरफ्तारी के विरुद्ध एनएचआरसी और एससी आयोग को शिकायत, न्यायिक जांच की मांग

 

रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा बांदीकुई दौसा

खबर हिसार से 1 अगस्त 2025  हिसार जिला न्यायालय के अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट बजरंग इंदल ने एक गंभीर घटनाक्रम को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली को संयुक्त शिकायत/ज्ञापन भेजा है। यह शिकायत हाल ही में अधिवक्ता रजत कलसन की ग़ैर-कानूनी गिरफ्तारी, पुलिसिया बर्बरता और दलित अधिकारों पर राज्य प्रायोजित हमले को लेकर दर्ज कराई गई है। प्रेस को जारी ज्ञापन में एडवोकेट बजरंग इंदल ने बताया कि रजत कलसन न केवल एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं बल्कि मिर्चपुर हत्याकांड जैसे ऐतिहासिक दलित उत्पीड़न मामलों में पीड़ितों की आवाज रहे हैं। 29 जुलाई को पुलिस ने उन्हें सिविल कपड़ों में अपहरण शैली में गिरफ़्तार किया और उसके बाद थानों में रखकर न परिजनों को मिलने दिया और न एफआईआर की कॉपी दी गई। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि पुलिस ने जानबूझकर उन्हें अपराधी स्टाइल में अकड़ूँ बैठाकर अपमानजनक फोटो खींची और वायरल कराई जो न केवल मानवीय गरिमा के विरुद्ध है बल्कि पूरे दलित समाज और वकील समुदाय का अपमान है। एडवोकेट बजरंग इंदल ने आयोगों से निम्न मांगें रखी हैं की अधिवक्ता रजत कलसन की गिरफ्तारी और फोटो वायरल करने की न्यायिक जांच हो,दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर एससीएसटी एक्ट व एनएचआरसी कानूनों के तहत कार्रवाई हो,मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को टारगेट करने पर रोक हेतु आयोग गाइडलाइन बनाए,रजत कलसन को टारगेट करने वाले सभी मामलों की स्वतंत्र समीक्षा हो।एडवोकेट इंदल ने कहा कि यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं पूरे दलित समुदाय की अभिव्यक्ति और न्याय की आवाज़ पर है। अगर समय रहते इस दमन को रोका नहीं गया तो यह संवैधानिक मूल्यों की हत्या होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!