
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
रोज मानव जाति को प्रेम भाईचारे और इंसानियत का संदेश देता है
डग इस्लाम का सबसे पवित्र माह ए रमजान अब पूर्ण होने को है ,चांद नजर आने के साथ अगले दिन ईद का त्यौहार मनाया जाता है , अंजुमन सदर अमान खान ने बताया ,रमजान माह में नेकी पाने हेतु हर एक ,रोजा इफ्तार करा कर शवाब कमाना चाहता है ,व रोजे के साथ सच्चे दिल से अल्लाह की इबादत करते हैं, हाफिज हसन राजा की तरफ से ईदगाह मस्जिद में रोजा इफ्तार पार्टी मे इफ्तार करवाया , खुद को खुदा की राह मे समर्पित कर देने का प्रतीक पाक महीना रमजान न सिर्फ रहमत और बरकतों की बारिश का वकफ है, बल्कि समुचे मानव जाति को प्रेम भाईचारे और इंसानियत का संदेश भी देता है