Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंड
बाईक के आमने-सामने की टक्कर में तीन घायल, एक रेफर
मझिआंव से घायल थाना क्षेत्र के आमर गांव के समीप बैरवदानी कनवाह के समीप दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने के टक्कर में तीन लोग घायल हो गए।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मझिआंव से
घायल थाना क्षेत्र के आमर गांव के समीप बैरवदानी कनवाह के समीप दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने के टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान पलामू जिला के कोसियारा गांव निवासी जनेश्वर राम के 35 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार, 22 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी एवं बिहार के नौहट्टा गांव निवासी राजकुमार राम के 28 बच्चे पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई। घटना के संबंध में घायल मनीष कुमार ने बताया कि मैं अपनी छोटी बहन प्रियंका कुमारी को बीएड का एग्जाम दिलवा कर डाल्टनगंज से अपने गांव कोसियारा जा रहा था। इसी बीच आमर गांव के समीप कनवाह के पास मझिआंव से गढ़वा की ओर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार की मोटरसाइकिल ने अनियंत्रित होकर मेरे मोटरसाइकिल में टकरा गया।