
कटनी। भगवान श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव कटनी शहर और उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर में सिंधी समाज द्वारा अपार उत्साह, श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। सिंधी समाज के लोग झूलेलाल चालिहा महोत्सव में बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। विविधि आयोजनों के साथ भगवान श्री झूलेलाल की पूजा अर्चना की जा रही है। इसी कड़ी में नगर में मनाए जा रहे श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था सुहिणा सिंधी ग्रुप द्वारा शहर में पहली बार भव्य स्कूटर रैली का आयोजन आगामी रविवार 3 अगस्त को शाम 4 बजे से किया जा रहा है। स्कूटर रैली को लेकर सिंधी समाज के साथ ही युवाओं, महिलाओं और बच्चों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है। स्कूटर रैली की तैयारियां तेज हो गई हैं। सुहिणा सिंधी ग्रुप ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य विशाल स्कूटर रैली का आयोजन सुहिणा सिंधी ग्रुप एवं पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत कटनी के मार्गदर्शन में तथा झूलेलाल सेवा समिति, झूलेलाल चालिहा समिति, सिंधु नोजवान मण्डल, सिंधु सेवा समिति, सिंधी भावरण ग्रुप, सिंधु आदर्श सोसायटी, सुपर ग्रुप, वरुण संस्था, वरुण महिला मंडल, सिंधी काउंसिल आफ इंडिया भारतीय सिंधु सभा व चालिहा महिला मंडल के सहयोग से किया जा रहा है। यह स्कूटर रैली गुरुनानक वार्ड स्थित श्री झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए दुबे कालोनी में महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगी। आयोजक कमेटी द्वारा इस भव्य स्कूटर रैली में बड़ी संख्या में सामाजिक लोगों से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।