A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

गौतमाश्रम संस्था दौसा के ”एक दिन एक द्वार“अभियान को बढ़ता देख कार्यकारिणी में उत्साह

दौसा ।
(दीपक शर्मा बामनवास) गौतमाश्रम संस्था दौसा के द्वारा चलाए जा रहे आर्थिक सहयोग अभियान “एक दिन एक द्वार“ अभियान के तहत अध्यक्ष श्री महेंद्र जी गौतम गढ़ौली, संयोजक हरिनारायण शर्मा मलवास कोषाध्यक्ष वैध श्री राजेश जी गौतम, मंत्री श्री गोपाल कृष्ण गौतम पापड़दा, शिक्षाविद श्री कमलेश जी चांदनहोली के सानिध्य में जारी अभियान के तहत
श्री जगदीश प्रसाद गौतम (रिटायर्ड व्याख्याता) गहनोली वाले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दौसा , ज्येष्ठ पुत्र श्री नरेंद्र कुमार गौतम , डॉ योगेंद्र कुमार गौतम द्वारा (51 हजार एक रुपए) आर्थिक सहयोग संकलन की कड़ी में कार्यकारिणी के समक्ष नकद भेंट किए।
परिवार की इस पहल को देखकर कार्यकारिणी के सदस्यों का मनोबल बढ़ा।
ज्ञात रहे कि श्री जगदीश जी गौतम के बड़े भ्राता श्री शिवचरण जी गौतम द्वारा भी 27 अप्रैल को गौतमाश्रम संस्था दौसा को 51 हजार रुपए आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया था। गौतमाश्रम संस्था ने परिवार का बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!