
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP
श्री श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के तत्त्वाधान मे तथा ‘गुरु उपकार महोत्सव के रूप में’ आयोजित श्रमण संस्कृति शिक्षण शिविर का आयोजन बड़गांव के जैन मंदिर में किया गया है। जिसमें सांगानेर से पधारे विद्वान आनन्द शास्त्री मड़देवरा तथा विद्वान श्री श्रेयांस शास्त्री सागर का सानिध्य प्राप्त हुआ है। क्षेत्रीय प्रभारी के रूप मे विद्वान श्री अरुण शास्त्री जबलपुर का निर्देशन रहा है। शिविर का आयोजन 13 मई से 21 मई तक किया गया है। शिविर में जैन धर्म की शिक्षा के साथ-साथ ‘संस्कारो का बीजारोपण’ भी किया जाता है। शिविर में 5 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के सभी वर्ग के व्यक्तियों ने भाग लिया। जिसमें भैया जी द्वारा सुबह से अभिषेक, शांतिधारा तथा पूजन का प्रशिक्षण दिया गया, तत्पश्चात बच्चों को स्वल्पाहार कराया जाता था। दोपहर में तत्त्वार्थसूत्र जी का स्वाध्याय होता है।
सांयकालीन क्रार्यक्रमों में पहले आरती, फिर बालबोध प्रथम तथा द्वितीय की कक्षा होती है। तत्पश्चात 8 बजे से छहढाला का स्वाध्याय होता है, साथ ही साथ सांस्कृतिक क्रार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। बताया गया कि उक्त शिविर पश्चात बालबोध, छहड़ाल, तत्वार्थ सूत्र जी की शिविरार्थियों की परीक्षा लेकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को विद्वानों द्वारा सम्मानित कर प्रशाति पत्र प्रदान किए गए।