
हजारा, पीलीभीत । भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा में तैनात पीलीभीत की 49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत वाहिनी मुख्यालय के एसएसबी के जवानों के द्वारा मिशन लाइफ प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से पर्यावरण व स्वच्छता को लेकर एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। 49 वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट शेर सिंह चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को 49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत मुख्यालय के एसएसबी के जवानों ने भारत सरकार के कार्यक्रम “मेरी लाइफ 2024” के तहत यह साइकिल रैली निकाली गई। यह साइकिल रैली वाहिनी मुख्यालय से प्रारंभ होकर ललोरीखेड़ा मार्केट तक निकाली गई थी। इस रैली का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता करना था।
इस दौरान रैली के माध्यम से ग्रामीणों को पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा अधिक से अधिक पौधारोपण करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा रैली के दौरान एसएसबी के जवानों ने ग्रामीणों को यह संदेश दिया गया कि अपने घर व अपने गांव को स्वच्छ रखें। ताकि भीषण गर्मी तथा बरसात के दिनों में किसी भी प्रकार के रोग न पनप सकें। इसके अलावा लोगों को पौधारोपण करने के लिए भी प्रेरित किया गया। और कहा गया कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष लगाना जरूरी है। 49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ललोरीखेड़ा पीलीभीत मुख्यालय के कमांडेंट शेर सिंह चौधरी ने वहां मौजूद लोगों को अपने जीवन शैली में स्वच्छता को शामिल करने तथा अपने आसपास साफ-सफाई करने के लिए जागरूक किया। साथ ही कहा गया कि प्रकृति से छेड़छाड़ कदापि न करें और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगा कर उन्हें बचाने का भी प्रयास किया जाना चाहिए। जिससे पर्यावरण स्वच्छ रह सके। इस दौरान मौके पर 90 एसएसबी के जवानों के साथ साथ तमाम स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे ।