Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंड
ब्रेकिंग न्यूज,डंडा थाना में पुलिस द्वारा एक युवक के साथ बेरहमी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।
डायन बिसाही को लेकर एक महिला के आवेदन पर डंडा थाना पुलिस ने शनिवार को कथित आरोपितों को थाना में बुलाया

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
गढ़वा से
डंडा थाना में पुलिस द्वारा एक युवक के साथ बेरहमी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। डायन बिसाही को लेकर एक महिला के आवेदन पर डंडा थाना पुलिस ने शनिवार को कथित आरोपितों को थाना में बुलाया।
वहां दोनों पक्ष को बैठाकर बातचीत व समझौते की कवायद भी हुई। फिर आरोपितों से पैसे की मांग की गई। लेकिन तत्काल पैसे देने में असमर्थता जताने पर आरोपितों को थाना के हाजत में बंद कर दबाव बनाया गया। फिर एक पुलिस अधिकारी ने आरोपित सुदेश्वर चौधरी को हाजत से बाहर निकाल कर उसके शरीर पर बूट पहने हुए चढ़कर बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है,,,,,,,,,,,