
‘ हिंदू महिला को अगवा कर छेड़छाड़ , शादी का बनाया दवाब
अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र में राहगीर महिला से ई – रिक्शा चालक और उसके साथी ने की छेड़खानी । बता दें कि थाना बन्नादेवी क्षेत्र एक कालोनी की महिला सोमवार रात को हाथरस क्षेत्र से अपने मायके से लौट रही थी । रात्रि में करीब दस बजे बस द्वारा पुराना बस स्टैण्ड पर उतरी और वहां से अपनी ससुराल लिए ई – रिक्शा में बैठ गई । आरोप है कि ई – रिक्शा में पहले से बैठे युवक ने महिला से छेड़खानी शुरु कर दी एवं चालक ने महिला को बेवकूफ बनाकर नीबरी में एक मकान में ले जाकर कमरे में बंद कर दिया । आरोप है कि शादी करने का महिला पर दवाब भी बनाया । इस पर महिला ने शोर मचा दिया । चीख पुकार सुनकर एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी । वहीं आरोपी महिला को छोड़कर भाग गये । उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी करके दोनों आरोपियों को पकड़ लिया । वहीँ रोरावर इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा है ।