रमना : रामनवमी पर्व, सरहुल तथा ईद को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
रमना से
जिसमें रामनवमी पर्व पर आयोजित होने वाले जुलूस तथा ईदगाह में नमाज में शांति बनाए रखने को लेकर चर्चा किया गया। रामनवमी, सरहुल तथा ईद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया।मौके पर सीओं बासुदेव राय ने कहा कि यह सुखद है कि ईद,रामनवमी और सरहुल तीनों पर्व कुछ अंतराल के बाद एक साथ आ रहें है।सभी लोगो का प्रयास हो कि पर्व शंति और सौहार्द के साथ संपन्न हो।उन्होंने कहा कि आम चुनाव को लेकर पुरे देश में आदर्श चुनाव अचार सहीता लागू है।इसको ध्यान में रखते हुए किसी भी कार्यक्रम का आयोजन करें।कार्यक्रमों की जानकारी आयोजन समिति प्रशासन को निश्चित रुप से दे।
पुलिस निरीक्षक रत्न कुमार सिंह ने कहा रामनवमी,ईद एवं सरहुल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर है। उन्होंने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने एवं किसी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करने को कहा। ताकि किसी अप्रिय घटना घटने से पूर्व प्रशासन उस पर अंकुश लगा सके।उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर किसी भी प्रकार के भ्रामक खबर पोस्ट करने या फैलाने वाले लोगो पर साईबर सेल की विषेश निगरानी है।दोषी पाए जाने वाले यूजरों पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी