
जिला किन्नौर के निचार गांव के कंडा में भालू ने एक व्यक्ति पर हमला करके उसे घायल कर दिया । घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( CHC) निचार में प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर रेफर कर दिया ।निचार गांव निवासी रणबहादुर मेहता खेत में काम कर रहा था कि भालू ने उन पर हमला कर दिया।