A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

मण्डलायुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय टमकौली का किया निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय टमकौली का किया निरीक्षण

 

 

मण्डलायुक्त चैत्रा वी . द्वारा अटल आवासीय विद्यालय , टमकौली का स्थलीय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने अध्ययनरत छात्र – छात्राओं से उनकी कक्षाओं संवाद कर उनकी पढाई , करिकुलम एक्टिविटी एवं टाइम शेड्यूल के सम्बन्ध में | जानकारी प्राप्त की । भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मण्डलायुक्त ने छात्र – छात्राओं के साथ मेस में बैठ कर भोजन किया और उनसे मेस के टाइम शेड्यूल के सम्बन्ध में भी जानकारी ली । उन्होंने भोजन की गुणवत्ता पर सन्तोष प्रकट करते हुए कहा कि मेस में खाना बनाने की सामग्री | अलमारी में व्यवस्थित ढंग से रखी जायें और साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये । जूनियर | बालिका छात्रावास के मुख्य द्वार पर बाउण्ड्री वॉल न होने पर उन्होंने बालिकाओं की सुरक्षा व | गोपनीयता के दृष्टिगत बालिका छात्रावास जूनियर विंग एवं सीनियर विंग में बाउण्ड्री वॉल बनवाने के लिए एक्सईएन पीडब्लूडी को आगणन प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए , ताकि अग्रेतर | कार्यवाही करायी जा सके । इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करते हुए सभी पौधों की | नियमित देखभाल करने के भी निर्देश दिए । मण्डलायुक्त ने कक्षा -06 की वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण | प्रत्येक सेक्शन के टॉप -5 छात्र – छात्राओं शिवम , सूर्यकांत , वंदना वर्मा , विवेक कुमार , निर्मल बाबू आदित्य , कुनाल , प्रवीन कुमार , रोहित कुमार , विनय कुमार एवं कीर्ति को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित | किया । निरीक्षण के समय उप श्रम आयुक्त सियाराम , प्रधानाचार्य रोहित सारस्वत एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!