A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेराजस्थान

युवक के साथ मारपीट एवं जातिगत अपमानित करने का मामला हुआ दर्ज

 

 

 

Related Articles

 

युवक के साथ मारपीट एवं जातिगत अपमानित करने का मामला हुआ दर्ज

रिपोर्टर-मोहन लाल

निंबाहेड़ा। निकटवर्ती गांव बिनोता निवासी पप्पु रेगर पिता अंबालाल रेगर के साथ दुर्गाशंकर पिता स्व. कन्हैयालाल कुमावत, विनोद पिता दुर्गाशंकर कुमावत , जीतु पिता दुर्गा शंकर कुमावत, सागर पिता वरदीचंद कुमावत बिनौता निम्बाहेडा द्वारा मारपीट एवं जातिगत अपमानित करने को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज हुआ है।
पप्पू लाल के भाई दुर्गा लाल ने सदर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि 24 अप्रैल को रात्रि 10 बजे उसका भाई पप्पु बिनौता गांव के पास ही स्थित बावडी के देवस्थान पर धोग लगाने हेतु अकेला जा रहा था उपरोक्त सभी अभियुक्त उसी रास्तें में शराब पी रहे थे जिन्होंने षडयंत्र रचकर हमसलाह होकर उसके भाई को आडे फिर कर जबरन रोक लिया और कहा कि हमारे लिये पानी लेकर आ इस बात पर उसके भाई ने मना किया तो मुलजिमानों ने प्रार्थी के भाई पप्पु को जातिगत अपमानित व प्रताडित कर गाली गलोच करते हुए लातों, मुक्कों से मारपीट करने लगे इस दौरान उसका भाई जमीन पर गिर पडा तो दुर्गाशंकर ने एक बडा पत्थर उठाया जान से खत्म करने की नियत से उस बड़े पत्थर को सीर पर पटका ।
तभी उसका भाई पीछे सरक गया जिससे उक्त पत्थर उसके बॉये घुटने पर जा गिरा जिससे उसका का बांया घुटना टुट कर चकनाचुर हो गया उसके जोर जोर से चिल्लाने से उसकी आवाज सुनकर आस पास के लोग आ गये जिन्हें देखकर सभी अरोपी मौके से भाग गये व जाते जाते धमकिया देकर गये कि अगर हमारे खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही दर्ज करायी तो तुम सब रेगर जाति वालों को गांव में नहीं घुसने देगें तुमकों गांव से निकाल देंगें।
प्रार्थी खबर मिलते ही उसके भाई को तत्काल निम्बाहेडा स्थित हॉस्पीटल लेकर गये लेकिन गंभीर हालत एवं चोटे भी संगीन होने से उसे चित्तौड़गढ़ साँवलिया हॉस्पीटल रेफर किया गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामले को लेकर सदर थाना में मुलजिमानों के विरूद्ध जुर्म धारा 307, 323, 341, 406 आई. पी. सी. एवं धारा 3 एससीएसटी में प्रकरण दर्ज किया गया है इसका अनुसंधान निंबाहेड़ा सर्किल ऑफिसर बद्रीलाल राव द्वारा किया जा रहा है।
वहीं जाँच अधिकारी ने बताया कि अभी तक मेरे पास एफ आई आर रिपोर्ट नहीं आई है रिपोर्ट आते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!