
पीलीभीत। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने जिला कारागार का निरीक्षण कर बैरकों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पढ़ने के इच्छुक कैदियों के लिए शिक्षा के उचित संसाधन उपलब्ध कराने के लिए जेल प्रशासन को निर्देशित किया। उन्होंने बैरक में खामियां पाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई।
कारागार में स्थित अस्पताल, बैरक संख्या तीन, सात, आठ, नौ और 12 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अस्पताल में निरीक्षण के दौरान कैदियों का हाल जानते हुए संंबंधित अधिकारियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया।